कलेक्टर ने बैठक में जनप्रतिनिधियों को तैयारी से अवगत कराया, अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
रतलाम. रतलाम जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की वृहत पैमाने पर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने गुरुवार को बैठक आयोजित की। मौजूद जनप्रतिनिधियों को यात्रा की तैयारी से अवगत कराया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, सैलाना विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशुराम निनामा, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री हेमंत राहोरी, श्री निर्मल कटारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित होगी।
यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर द्वारा बैठक में जानकारी दी गई, जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए। जिले को प्राप्त प्रचार वेन यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करेगी। वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्रसारित होगा। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक दिवस यात्रा मार्ग में कैंप आयोजित किए जाएंगे। शासन की योजनाओं में लाभान्वित किया जाएगा। जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रचार वेन उपलब्ध कराई गई है। रतलाम नगर निगम क्षेत्र में भी वेन संचालित होगी। रूट चार्ट बनाए जा चुके हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने यात्रा के चरणब्द्ध आयोजनों की जानकारी प्रदान की। कलेक्टर द्वारा एसडीएम तथा सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। आमजन के आवेदन प्राप्त करने में कोई कोताही नहीं बरते। यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों के संबंध में कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल ज्योति योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के बारे में दिशा निर्देशित किया गया। हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थी प्रचार वेन पर जाकर भ्रमण करेंगे, जिला शिक्षा अधिकारी को ताकीद की गई। बताया गया कि यात्रा में आधार कार्ड संशोधन के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में अविवादित नामांतरणों के निपटारे हेतु विशेष अभियान संचालित करें।
आपकी राय