चैतन्य काश्यप फाउंडेशन कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए मदद सतत जारी रखेगा - विधायक श्री काश्यप
रतलाम। चैतन्य काश्यप फाउंडेशन कुपोषित बच्चों को कुपोषणमुक्त करने के लिए अपनी ओर से मदद सतत जारी रखेगा। फाउंडेशन द्वारा शहर में कुपोषण मुक्ति के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। यह कार्य प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में अपना स्थान बना चुका है। यह बात विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप ने महिला बाल विकास विभाग के कुपोषण मुक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, एसडीएम शहर श्री अभिषेक गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती विनीता लोढा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे तथा विभागीय अमला उपस्थित था।
बैठक में विधायक श्री काश्यप ने निर्देश दिए कि महिला बाल विकास विभाग अपने संकलित आंकड़ों को सही करे, इनमें जो भी त्रुटि है उनको दुरुस्त कर स्पष्ट आंकड़े जारी किए जाएं ताकि जिले में कुपोषण मुक्ति की योजना का सुनियोजित ढंग से क्रियान्वित हो सके। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिले की विभिन्न परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से संपन्न किया जाए, इसके लिए चयन प्रक्रिया समिति गठित की जाए। कुपोषण संबंधी जानकारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बच्चों का वजन हमेशा ग्रोथ चार्ट के अनुसार प्राप्त किया जाए। जिन कुपोषित बच्चे को पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने की आवश्यकता है उन्हें तत्काल वहां भेजा जाए। बताया गया कि जिले की आंगनवाड़ियों में 1 लाख 39 हजार 596 बच्चे दर्ज हैं, इनमें 18 हजार 357 बच्चे कम वजन के हैं तथा लगभग ढाई हजार बच्चे अति कम वजन की श्रेणी में आते हैं जिनको सूचीबद्ध किया गया है।
बैठक में बताया गया कि रतलाम जिले में 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के तहत 46 प्रतिशत बच्चों में आयु के अनुसार ठिगनापन है जबकि मध्यप्रदेश में यह प्रतिशत 42 है। इसी आयु समूह में रतलाम जिले के 21.7 प्रतिशत बच्चों में दुबलापन है। प्रदेश का स्टेटस 25.8 प्रतिशत है। बैठक में कलेक्टर द्वारा मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की सही जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। विधायक श्री काश्यप ने गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की रिपोर्ट के अध्ययन में कहा कि रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में कुल 17991 गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की जानकारी सहमत योग्य नहीं है जबकि अन्य विकासखंडों में 3000 अथवा 5000 के आसपास गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की जानकारी दी गई है, जानकारी को दुरुस्त किया जाए। कलेक्टर द्वारा जिले में संस्थागत प्रसव की त्रुटिरहित रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जिले में फ्लोरोसिस की समस्याओं पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बाजना-सैलाना क्षेत्र में सरफेस वाटर परिवारों को उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया जा रहा है ताकि बच्चे फ्लोरोसिस से पीड़ित नहीं हो। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा बैठक में की गई। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन संचालन के लिए बजट उपलब्धता हेतु कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि भोपाल से संपर्क कर आवश्यक बजट राशि प्राप्त करें। डायलिसिस कार्य किसी भी स्थिति में रुकना नहीं चाहिए। इसी प्रकार लाडली लक्ष्मी योजना की समीक्षा में आलोट विकासखंड में शत-प्रतिशत डेटा प्रविष्टि आगामी 10 दिनों में करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने के लिए महिला बाल विकास विभाग के पास उपलब्ध अटल बाल आरोग्य मिशन की राशि से बच्चों की मालिश हेतु तेल तथा पौष्टिक चूर्ण उपलब्ध कराया जाए। तेल तथा पौष्टिक चूर्ण की उपलब्धता जिला आयुष अधिकारी द्वारा कराई जाएगी, भुगतान महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
दशहरे पर असत्य के प्रतीक रावण का दहन हुआ
रतलाम। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी उल्लास के साथ मनाया गया। नेहरू स्टेडियम पर रावण के पुतले का दहन किया गया। श्रीरामजी, लक्ष्मणजी एवं हनुमानजी के नेहरू स्टेडियम पर पहुंचते ही शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने उनका अभिनन्दन किया। इसके पश्चात् श्रीरामजी ने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, राजेन्द्रसिंह लुनेरा, अशोक पोरवाल, प्रेम उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, गोविन्द काकानी, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमन्त चौहान, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल सहित सोश्यल डिस्टेंसिंग के साथ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। रावण दहन कार्यक्रम का रतलाम कलेक्टर की फेसबुक से सीधा प्रसारण किया गया, जिसे हजारों नागरिकों ने घर बैठकर रावण दहन कार्यक्रम देखा।
सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक काश्यप द्वारा अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया
रतलाम। करमदी रोड पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा द्वारा गुरुवार को अटल उद्यान का लोकार्पण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड के रिमेडियेशन उपरांत बनाए गए अटल उद्यान की लागत 1 करोड़ 93 लाख रुपए है। इससे लगभग 2.5 हेक्टेयर में निर्मित किया गया है। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री बजरंग पुरोहित, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झरिया, श्री नीलेश गांधी, श्री नितिन लोढा, श्री प्रेम उपाध्याय, श्री अशोक जैन लाला, श्री राकेश परमार, श्री मयूर पुरोहित, श्री नंदकिशोर पंवार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा कि अब विकास कार्यो को तेजी के साथ किया जा रहा है। पूर्व के इस दुर्गंधयुक्त स्थान को अब सुंदर उद्यान में बदल दिया गया है जो सराहनीय है। शासन हर नागरिक के विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। श्री डामोर ने विधायक श्री काश्यप की विकास की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि विधायक के पास विकास के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है। रतलाम शहर में बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य अभियान को पूरे प्रदेश में अपनाया गया है। इसके साथ ही रतलाम मेडिकल कॉलेज जो कि मालवा क्षेत्र की अद्भुत उपलब्धि है, उक्त कालेज की रतलाम में स्थापना में श्री काश्यप का योगदान उल्लेखनीय है। विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास के क्षेत्र में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों से बड़े बदलाव दिख रहे हैं। रतलाम शहर के विकास के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाया जाकर नए रतलाम की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। करमदी रोड के विकास के लिए सेंट्रल रिजर्व फंड के तहत योजना बनाई जाएगी। श्री काश्यप ने अटल उद्यान के संबंध में बताया कि उद्यान में जिम स्थापित किया जाएगा। आगामी दिनों यहां पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। अटल उद्यान रतलाम के लिए एक बड़ी सौगात है, इसके सुव्यवस्थित मैनेजमेंट के लिए योग्य व्यक्ति शामिल किए जाएंगे।
विधायक श्री दिलीप मकवाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड को अब सुंदर स्वरूप दिया गया है जो सराहनीय है। निगमायुक्त श्री झारिया ने अटल उद्यान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मंगल लोढ़ा ने किया। आभार निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास ने माना।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया
रतलाम। रतलाम-झाबुआ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिले के सैलाना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद ने क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, डा. विजय चारेल, डॉ. सुशील कपूर, श्री शंभूसिंह गणावा, श्री भूपेंद्र जायसवाल, सुश्री मनीषा कुमावत, श्री सुनील तोतला, श्री बसंत कटारा, श्री बापूसिंह मईडा, एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, तहसीलदार सुश्री अनीता चाकोटीया, सीईओ जनपद श्री बलवंतसिंह नलवाया आदि उपस्थित थे।
सांसद श्री डामोर ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम सरवन से बल्लीखेड़ा 8 किलोमीटर लंबाई के 5 करोड़ 63 लाख रुपए लागत के डामर तथा सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम कुंडा में 15 लाख 85 हजार रूपए लागत के पंचायत भवन, सैलाना-केदारेश्वर घाट सरवन रोड पर ढाई लाख रुपए लागत के यात्री प्रतीक्षालय एवं नलकूप खनन, ग्राम सुंडी में करण नदी पर नवनिर्मित 2 करोड़ 27 लाख रुपए लागत के पुलिया निर्माण का लोकार्पण किया। इसके अलावा सैलाना के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में सांसद निधि से विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पुस्तकें, विद्यालय की लाइब्रेरी हेतु सांसद द्वारा प्रदान की गई।
इस दौरान सांसद श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में चहुमुखी विकास के लिए कृत-संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्रों के मूलभूत विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं, परिदृश्य में विकास नजर आ रहा है। ग्राम सरवन में कहा कि सरवन को सर्वश्रेष्ठ गांव बनाएंगे। यहां जो भी विकास के मूलभूत कार्य हैं उसके लिए दृढ़-संकल्पित होकर कार्य किया जाएगा। सरवन एक व्यापारिक केंद्र हैं, हमारा प्रयास होगा कि सरवन विकास में रोल मॉडल बने। सरवन में शीघ्र ही कॉलेज खुलवाया जाएगा। सांसद श्री डामोर ने कहा की सोयाबीन की फसल में नुकसान होने पर किसानों को राहत दिलवाई जाएगी, इस संबंध में सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि के पूर्व सभी किसान अपनी फसल का बीमा करवाएं, बीमा लाभ दिलवाया जाएगा। श्री डामोर ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए सशक्त प्रयासों कार्यों की जानकारी दी। पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने अपने संबोधन में कहा कि विकास की गंगा बहाने का कार्य शुरू हो गया है। राज्य शासन विकास के लिए कृत-संकल्पित है। सांसद श्री डामोर द्वारा सैलाना क्षेत्र में 50 नलकूप खनन स्वीकृत किए गए हैं। बाजना क्षेत्र में पेयजल के लिए 20 टैंकर का प्रावधान सांसद द्वारा किया गया है। सैलाना क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए सांसद श्री डामोर द्वारा एक करोड रुपए प्रदान किए गए हैं। उन्होंने अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी दी। इस दौरान सरवन ग्राम पंचायत सरपंच श्री बसंत कटारा तथा डॉ. सुशील कपूर ने भी संबोधित किया।
पुस्तकें विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास करती हैं
सांसद श्री डामोर ने अपने भ्रमण के दौरान सैलाना स्कूल में सांसद निधि से उपलब्ध कराई गई ज्ञानवर्धक पुस्तकें विद्यालय के प्राचार्य को लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध कराई। इस दौरान श्री डामोर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी पुस्तकें विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास करती हैं। पुस्तकें जीवन में व्यक्ति की सबसे अच्छी मित्र साबित होती हैं, हमें जब भी समय मिले पुस्तक अवश्य पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा की सांसद निधि से उनके द्वारा रतलाम जिले में 20 लाख रुपए की पुस्तकें विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई हैं। श्री डामोर ने कहा कि अच्छी पुस्तकें और अच्छे शिक्षक विद्यार्थियों को निर्णय लेने की क्षमता के काबिल बनाते हैं। उन्होंने विद्यालय में जरूरी निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर भिजवाने एवं आवश्यक राशि उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। सैलाना स्कूल में श्री भूपेंद्र जायसवाल ने भी संबोधित किया।
जावरा में 8 करोड़ 86 लाख से ज्यादा के एमसीएच भवन निर्माण का कार्य शुरू
भूमिपूजन कैलाश विजयवर्गीय, सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायकगणों की उपस्थिति में किया गया


लाकडाउन पर स्लोगन तथा स्टोरी राइटिंग स्पर्धा के विजेता घोषित
स्लोगन स्पर्धा के विजेता
- त्रिवेणी रोड रतलाम के लोकेश चौहान को प्रथम पुरस्कार,
- कस्तूरबा नगर रतलाम के राजेंद्र चतुर्वेदी को द्वितीय पुरस्कार तथा
- भरावा की कुई मार्ग रतलाम के अमीर अंसारी को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
75 वर्षीय अस्थमा पेशेंट ने हौसले से जीती कोरोना जंग
कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा रतलाम शहर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी उक्त आदेश में कहा गया है कि व्हाट्सएप से 8 अप्रैल 2020 को प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद कादरी उर्फ बाबू भाई उम्र 60 वर्ष जो विगत 1 वर्ष से इंदौर में निवासरत थे की मृत्यु 4 अप्रैल 2020 को हुई है, उनके कोविड-19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। इनके परिवार द्वारा मूल निवास रतलाम होने के कारण मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार 4 अप्रैल 2020 को ही रतलाम में किया गया। चूँकि आज इनकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है इसलिए इनके परिवार तथा जनाजे में शामिल व्यक्तियों की मेडिकल जांच करवाकर आइसोलेट कर निगरानी में रखा गया है तथा संक्रमण की संभावना है। अतः जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 में निहित शक्तियों का उपयोग कर आदेश पारित किया गया है।
कोरोना वायरस नियंत्रण व्यवस्थाओं को गंभीरता से नहीं लेने पर सिवनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी निलंबित
महिलाओं द्वारा संचालित तेजस्वी केफे का शुभारंभ
वैष्णो देवी के लिए रतलाम से 26 फरवरी को तीर्थ यात्रा रवाना होगी
यदि जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो ऐसी स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लाटरी द्वारा किया जाएगा। निर्धारित कोटे से 10 प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थ यात्रियों की पृथक से सूची तैयार करेंगे। किसी कारण से कतिपय तीर्थ यात्री यात्रा में जाने में असमर्थ रहते हैं तो ऐसी स्थिति में प्रतीक्षा सूची के अनुक्रम अनुसार तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर भेजे जा सकते हैं। इसी प्रकार किसी जिले को आवंटित यात्रियों का कोटा पूर्ण नहीं होने पर उसे अन्य जिले की प्रतीक्षा सूची, प्राप्त आवेदनों में पूर्ति की जा सकेंगी। 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी यदि साथ यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है। इसी प्रकार दिव्यांग (60 प्रतिशत विकलांग) व्यक्ति भी इस यात्रा हेतु पात्र है (बशर्ते कि वह यात्रा करने हेतु अन्यथा सक्षम है) तथा उस पर आयु बंधन लागू नहीं होगा। दिव्यांग (60 प्रतिशत विकलांग) व्यक्ति को भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है।
