रतलाम पुलिस ने महज 6 घंटे में लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ratlam police arrested the robbery accused in just 6 hours.
Ratlam News- रतलाम पुलिस ने महज 6 घंटे में लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार- Ratlam police arrested the robbery accused in just 6 hours

रतलाम। रतलाम में विगत दिनों हुई लूट को महज़ 6 घंटे  में भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  9 जनवरी 2025 को थाना स्टेशन रोड रतलाम में एक लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने मात्र छह घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में फरियादी मनन राठोर ने बताया कि वह रानापुर थाना क्षेत्र के बलाई मोहल्ला का निवासी है और जावरा में एक लायसेंसी ठेकेदार के कार्यालय में काम करता है। मनन ने बताया कि वह 5 जनवरी 2025 को अपनी छुट्टी खत्म करने के बाद घर से जावरा जाने के लिए बस से रतलाम पहुंचा। रतलाम के त्रिपुलिया गेट बस स्टैंड पर उसके दोस्त अचल जैन का फोन आया, जिसने उसे मिलने के लिए बुलाया। अचल ने सफेद रंग की स्कूटी से उसे चांदनी चौक से उठाया और शास्त्री नगर होते हुए शेरानीपुरा कब्रिस्तान के सुनसान इलाके में ले गया। यहां अचल के साथ उसके अन्य साथी सोहेल, अरहम और साकीर भी पहुंचे। 

    आरोपियों को मनन के पास 53,000 रुपये होने का पता था। इन्होंने उसे घेरकर मारपीट की और उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी। आरोपियों ने मनन के जैकेट में रखे 53,000 रुपये, चांदी की चेन और अन्य सामान छीन लिया। इस दौरान मनन के गले और होठों पर चोटें आईं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे पीटा और वहां से फरार हो गए। मनन ने तुरंत घटना के बारे में अपने मामा लालचंद्र को बताया, जो रतलाम में रहते हैं। इसके बाद दोनों ने थाना स्टेशन रोड पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मात्र 6 घंटे में लूट में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अचल जैन, सोहेल, अरहम और साकीर शामिल हैं। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि अमन नामक एक आरोपी भी इस लूट में शामिल था, लेकिन वह फरार है। पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल बरामद करने के लिए उन्हें न्यायालय में पेश किया और रिमांड हासिल किया। रतलाम पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई और कड़ी मेहनत से अपराधियों को पकड़ा गया, जिससे अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का संदेश गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अचल जैन, उम्र 26, शास्त्री नगर, रतलाम
  2. सोहेल, उम्र 20, जयभारत नगर, रतलाम
  3. अरहम, उम्र 23, जयभारत नगर, रतलाम
  4. साकीर, उम्र 18, शेरानीपुरा, रतलाम

फरार आरोपी:

  • अमन, निवासी रतलाम
Ratlam News- रतलाम पुलिस ने महज 6 घंटे में लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार- Ratlam police arrested the robbery accused in just 6 hours